पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर तबादले कर बदली थानों की सूरत

पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर तबादले कर बदली थानों की सूरत

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से एक उपनिरीक्षक एवं आठ मुख्य आरक्षियों समेत कुल 66 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। पुलिसकर्मियों के एक साथ बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए जाने से जनपद के थानों की तस्वीर एकदम से बदल गई है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जिले की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक उपनिरीक्षक और 8 मुख्य आरक्षियों समेत कुल 66 पुलिसकर्मियों के तबादले कर दिए हैं। तबादला किए गए पुलिसकर्मियों की सबसे अधिक तैनाती न्यायालय सुरक्षा एवं अभियोजन शाखा में की गई है।

एसपी की ओर से किए गए तबादलों के मुताबिक मुख्य आरक्षी शारदा प्रसाद, आरक्षी अभय कुमार, हरीश कुमार साह, शेखर, अमित चौरसिया, आदित्य वर्मा, महिला आरक्षी वंदना, पक्षी देवी, सपना शुक्ला, नम्रता चौधरी, दीपांशी दीक्षित, मनीषा रावत एवं भावना यादव की तैनाती अभियोजन शाखा में की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top