सनी देओल बना युवक- प्रेमिका के दूल्हे के घर पर चिपका दिया पोस्टर

सनी देओल बना युवक- प्रेमिका के दूल्हे के घर पर चिपका दिया पोस्टर

हापुड। प्रेमिका की शादी पर प्रेमी ने सनी देओल के डायलॉग में उसके घर की दीवार पर चिपकाए पोस्टर 'कान खोल कर सुन लो मोंटू करिश्मा मेरी है अगर बारात चौखट पर आई तो लाशों के ढेर बिछा देगे।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिंभावली क्षेत्र में एक प्रेमी की अनोखी कहानी सामने आई है। आपको बता दें सनी देओल की मशहूर फिल्म जीत का फेमस डायलॉग आपने सुना होगा, जिसमें सनी देओल अपनी प्रेमिका करिश्मा कपूर के पिता से कहता है कि अगर इस चौखट पर बारात आई तो लाशें बिछा दूंगा। ऐसा ही एक मामला हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र से देखने को मिला है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी को लेकर पोस्टर लिखा है और दूल्हे के घर के बाहर चिपका दिया। अब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बता दें कि इस सिरफिरे युवक से दूल्हे का परिवार परेशान है। युवक ने दूल्हे के घर के बाहर पोस्टर चिपकाया है, जो कि वायरल हो गया पोस्टर में लिखा है कि दूल्हे राजा (दुल्हन का नाम) लेकर बोला बारात लेकर मत आना, जिस भाई को दावत खानी है वह गोली भी खाएगा। दूल्हे सहित बारात को श्मशान बना दूंगा। इसके बाद इस सिरफिरे युवक ने दूल्हे युवक के घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैला दी।

युवक और युवती के परिजनों का कहना है कि धमकी धमकी भरे पोस्टर लगाने वाला युवक दबंग किस्म का है। उसके पास असला भी है वह शादी में अनहोनी कर सकता है। इसलिए शादी में पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की जाए। पुलिस का कहना है कि शादी से पहले ही इस मामले में कार्यवाही कर दी जाएगी। अगर जरूरत हुई तो शादी में फोर्स लगाई जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top