आपस में टकराए सुखोई और मिराज फाइटर- लगी आग- 2 की मौत
नई दिल्ली। सुखोई-30 और मिराज-2000 एयरक्राफ्ट उड़ान भरने के बाद आपस में टकराकर क्रैश हो गए हैं। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली जाने की खबर मिल रही है। जलते विमान को देखने के लिए मौके पर गांव वालों का जमावड़ा लगा हुआ है।
शनिवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में वायु सेना के सुखोई -30 विमान ने उड़ान भरी थी। इसी दौरान मिराज 2000 भी आसमान में उड़ा था। लेकिन दोनों आपस में टकराने के बाद क्रैश हो गए हैं।
दोनों एयरक्राफ्ट ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर इस हादसे की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच गए हैं। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है। मौके पर पुलिस और वायुसेना के अधिकारी पहुंच गए हैं। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ का जमावड़ा लगा हुआ है। अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि प्लेन में कितने पायलट थे या फिर कितनी जान माल का नुकसान हुआ है।