छेड़छाड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस की लाठी-डंडों से ऐसे ली खबर
हरदोई। किशोरी के साथ छेड़छाड़ किए जाने की सूचना पर जांच पड़ताल के लिए गांव में दौड़ी डायल 112 पुलिस टीम पर गांव वालों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। ग्रामीणों की मारपीट की चपेट में आकर तीन पुलिस गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में दिए गए प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को अब सीतापुर भेजा गया है।
अरवल थाना क्षेत्र के गांव मोर्चा रामनगर के रहने वाले विनोद ने डायल 112 पुलिस को फोन करके एक किशोरी के साथ गांव में छेड़छाड़ और विरोध पर उसके साथ मारपीट की सूचना दी थी। किशोरी से छेड़छाड़ किए जाने की जानकारी मिलते ही पीआरवी 2761 पर तैनात सिपाही विमल बाबू अपने साथ होमगार्ड रामवीर तथा पीआरडी जवान धर्मपाल को लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी अभी पूछताछ भी शुरू नहीं कर पाए थे कि ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया जिससे डायल 112 के चालक समेत तीनों पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस पर हमला किए जाने की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस गांव में पहुंची और घायल हुए पुलिसकर्मियों को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रखी है। थाना प्रभारी छोटेलाल का कहना है कि पुलिस पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।