ऑडियो से लगी कामयाबी हाथ- एसओजी प्रभारी नटवरलाल गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एस ओ जी प्रभारी नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। सैलून चलाने वाला खुद को एसओजी प्रभारी बता कर लोगों से वसूली का काम बड़े पैमाने पर चल रहा था।
रविवार को जनपद की थाना ककरौली पुलिस द्वारा हासिल की गई एक बड़ी कामयाबी के अंतर्गत खुद को एसओजी प्रभारी बताकर व्यापारियों एवं अन्य लोगों से वसूली करने वाले सैलून संचालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान आजाद के रूप में की गई है।
पुलिस को वसूलीबाज बने नटवरलाल एसओजी प्रभारी की एक ऑडियो क्लिप हाथ लग गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धोखाधड़ी के प्रयास के अलावा सार्वजनिक रूप से झूठ बोलने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस ने ऑडियो क्लिप के आधार पर आरोपी को दबोचने के लिए अपना जाल फैलाया, जिसके चलते पुलिस ने सैलून चलाने वाले आजाद को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई के साथ पूछताछ की। हिरासत में लिए गए आरोपी ने पूरी रणनीति का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि वह लोगों को डराने धमकाने और उनके खिलाफ फर्जी आरोप लगाने का काम करता था, जिससे वह बचने के लिए उसे पैसे आसानी के साथ दे सके।
आरोपी ने कबूल किया है कि उसने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के नाम का सहारा लेते हुए कई बार कारोबारियों से पैसे वसूल किए थे।
पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में अब इस बात की गंभीरता से जांच की जाएगी कि पकड़ा गया फर्जी एसओजी प्रभारी नटवरलाल क्या किसी अन्य के साथ मिलकर अपने काम को अंजाम दे रहा था? और और कितने लोग अभी तक उसके जाल में फंस चुके हैं?