मिली कामयाबी- 4 साल से फरार 10000 का इनामी लगा पुलिस के हाथ

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर फरार चल रहे आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खतौली थाना पुलिस ने किडनैप के मामले में 4 साल से फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को जनपद की खतौली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव के निर्देशन में दौड़ धूप करते हुए 4 साल से फरार चल रहे धारा 363 के वांछित ₹10000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
खतौली कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार, हेड कांस्टेबल मुनीष शर्मा, कांस्टेबल अलीम, कांस्टेबल निरोत्तम तथा कांस्टेबल सौबीर की टीम ने गंग नहर पटरी लोहे के पुल के पास खतौली के मोहल्ला पक्का बाग के रहने वाले 10000 के इनामी गौरव उर्फ मोंटू पुत्र सुभाष को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए गौरव उर्फ मोंटू के खिलाफ वर्ष 2021 में धारा 363 के अंतर्गत किडनैप का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी समय से गौरव फरार चल रहा था। इस मामले में गौरव के खिलाफ 82 एवं 83 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है। गिरफ्तार किए गौरव को लेकर अब खतौली पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।