मिली कामयाबी-लाखों के गहने एवं नकदी के साथ 5 अरेस्ट
हापुड। जनपद की थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पीली एवं सफेद धातु के तकरीबन 15 लाख रुपए की कीमत के आभूषण, तकरीबन डेढ़ लाख की नगदी एवं आयशर कैंटर तथा अवैध असलहा बरामद किया है।
शुक्रवार को थाना बाबूगढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि बागडपुर बाईपास पर अंडरपास के समीप से पुलिस ने अंतर राज्यीय चोर गिरोह के ननवा पुत्र मोहम्मद हनीफ, परवेज पुत्र अनवार, अभिषेक उर्फ टिड्डा, अभिषेक उर्फ चावल तथा आरिफ उर्फ भूरा पुत्र अनवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचोेें बदमाशों के कब्जे से हापुड़ के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 1 लाख 38 हजार रूपये की नकदी, पीली धातु की 17 अंगूठी, एक गले का सेट, एक माथे का टीका, 3 जोड़ी कुंडल, 4 चेन, सफेद धातु का गले का एक सेट, 13 जोड़ी पाजेब, एक मंगलसूत्र तथा 8 सिक्कों के अलावा एक सोलर पैनल, 2 बैटरी, एक अल्टीमीटर, लोहे की नुकीली रॉड, गैस कटर, गैस बर्नर, गैस कैन, 315 बोर के तीन तमंचे तथा तीन जिंदा कारतूस एवं चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल किया जाने वाला एक कैंटर बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों के खिलाफ लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस द्वारा पांचों को जेल रवाना कर दिया गया है।