मिली कामयाबी- 7 साल से फरार इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

मिली कामयाबी- 7 साल से फरार इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर कोतवाली पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे इनामी हत्यारोपी को सुजडू चौराहे से गिरफ्तार कर आज उसे जेल भेज दिया।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) कुलदीप सिंह के अनुसार कोतवाली नगर पर वर्ष 2014 में दर्ज मामले में वांछित चल रहे किदवईनगर निवासी 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किये।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में गिरफ्तार नौशाद व उसके तीन भाईयों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस ने नौशाद के तीनों भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में न्यायालय ने तीनों भाईयों को आजीवन कारावास से दण्डित किया गया था। अभियुक्तो को कोतवाली पुलिस-अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे वहलना चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिह, मुख्य आरक्षी अमित तेवतिया, सिपाही प्रेमचन्द शर्मा, अलिम, प्रवीन कुमार और मनेन्द्र शामिल रहे।

कुलदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

वार्ता





Next Story
epmty
epmty
Top