एलिवेटेड रोड पर स्टंटबाजो पर ऐसे लगाई जाएगी लगाम- रखी जाएगी

एलिवेटेड रोड पर स्टंटबाजो पर ऐसे लगाई जाएगी लगाम- रखी जाएगी

गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए उल जलूल हरकतें करते हुए एलिवेटेड रोड पर रील बनाने वाले युवक-युवतियों की करतूत पर लगाम लगाने के लिए अब सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जा रही है। तीसरी आंख के जरिए हुड़दंगवाजों पर नजर रखते हुए उनकी धरपकड़ की जाएगी।

गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर रील के लिए स्टंटबाजी करने के लिए पहुंचने वाले युवक-युवतियों के स्टंट पर लगाम लगाने का मुकम्मल इंतजाम किया जा रहा है। पुलिस अब एलिवेटेड रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है, जिससे एलिवेटेड रोड पर स्टंट करने वाले युवक-युवतियों के अलावा बर्थडे पार्टियां आयोजित करने वाले एवं वीडियो बनाने वालों पर रोक लगाई जा सके।

एलिवेटेड रोड के ऐसे 12 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मुख्य बात यह है कि यह सीसीटीवी कैमरे नाइट विजन होंगे जो अंधेरे में भी हुड़दंग मचाने वाले युवक-युवतियों की गतिविधियों को अपने अंदर कैद कर सकेंगे। इन कैमरों का कंट्रोल रूम वसुंधरा पुलिस चौकी पर बनाया जा रहा है। आठ 8 घंटे की शिफ्ट में तैनात पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम में ड्यूटी करते हुए इन सीसीटीवी कैमरे पर अपनी नजर रखेंगे। अगर कोई वाहन एलिवेटेड रोड पर 5 मिनट से ज्यादा रुकता है तो कंट्रोल रूम से तुरंत यहां पर पुलिस भेजी जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top