बस कंडक्टर पर अटैक के बाद नारे लगाने वाला छात्र एनकाउंटर में लंगड़ा
प्रयागराज। बस में सफर करते समय किराए को लेकर हुए विवाद में बस कंडक्टर के ऊपर जानलेवा हमला करने के बाद इस मामले को धार्मिक रूप देने वाले हमलावर बीटेक के छात्र को पुलिस ने एनकाउंटर में लंगड़ा करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। हमले के बाद जारी की गई वीडियो में बीटेक का छात्र अल्लाहू अकबर के नारे लगाते हुए दिखाई दिया है।
शनिवार को प्रयागराज पुलिस ने बस में सफर करते समय किराए को लेकर हुए विवाद में धारदार हथियार से बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने वाले बीटेक के छात्र लारेब हाशमी को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस बस कंडक्टर के ऊपर हमला करने के बाद फरार हुए बीटेक के छात्र लारेब हाशमी को अपने संपर्क सूत्रों के जरिए तलाश करती हुई उसके पास तक पहुंच गई थी। प्रयागराज पुलिस जिस समय बीटेक के छात्र को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशान देही पर बस कंडक्टर के ऊपर किए गए हमले में इस्तेमाल धारदार हथियार को बरामद करने के लिए जंगल में पहुंची थी तो वहां पर पहले से ही छुपा कर रखे गए तमंचे से बीटेक के छात्र लरेब हाशमी ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोल दिया था।
फायरिंग करते हुए भाग रहे लारेब हाशमी को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो पुलिस की गोली बीटेक के छात्र के पैर में जाकर लगी। लहूलुहान होकर जमीन पर पड़े छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल हुए छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में बीटेक का छात्र लारेब हाशमी हमले के बाद अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते दिखाई दे रहा है। लारेब हाशमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी अपनी जारी वीडियो में अपशब्द कहे हैं।