लुलु मॉल बायकॉट का पोस्टर लगाने पर संग्राम- दर्जनभर किए नजरबंद
लखनऊ। राजधानी में हाल ही में खुले लुलु मॉल का विरोध अब भीतर से निकलकर सड़क पर आ गया है। करणी सेना के कार्यकर्ता जब अपनी गाड़ियों के आगे पीछे बायकॉट लुलु मॉल का पोस्टर लगाकर निकले तो पुलिस ने 1090 चौराहे पर उनकी गाड़ियों को घेर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। पुलिस ने बायकॉट लुलु मॉल का पोस्टर लगाने वाले कार्यकर्ताओं को उनके घरों के भीतर नजर बंद कर दिया है।
रविवार को महानगर में पिछले दिनों खुले लुलु मॉल का विरोध उस समय सड़क पर होता दिखाई पड़ा, जब करणी सेना के अनेक कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों के आगे और पीछे बायकॉट लुलु मॉल का पोस्टर लगाकर सड़क से होते हुए जा रहे थे। पुलिस अफसरों को जब इस मामले की जानकारी मिली तो महानगर के 1090 चौराहे पर पुलिस ने बायकॉट लुलु मॉल पोस्टर लगी सभी गाड़ियों को रोक लिया।
जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि करणी सेना के तकरीबन दर्जनभर पदाधिकारी तीन गाड़ियों में सवार होकर लुलु मॉल की तरफ जा रहे थे। इनकी गाड़ियों के ऊपर बायकॉट लुलु मॉल के पोस्टर लगे हुए थे। जानकारी मिलते ही हजरतगंज एवं गोमती नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी करते हुए 1090 चौराहे पर इन्हें रोक लिया।
एडीसीपी हजरतगंज अखिलेश सिंह ने बताया है कि महानगर निवासी ध्रुव सिंह के नेतृत्व में कारों में सवार हुए सभी लोग विरोध प्रदर्शन करने के लिए लुलु मॉल की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने करणी सेना के पदाधिकारियों की तीनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। 1090 चौराहे पर रोके जाने के दौरान पुलिस और करणी सेना के लोगों के बीच जोरदार झड़प भी हुई है। जिसके चलते पुलिस ने कार्यकर्ताओं को उनके घरों के भीतर की नजर बंद कर दिया है।
अब पुलिस का कहना है कि बाय कार्ड रुमाल का पोस्टर लगाकर घूमने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन कानून व्यवस्था घट सकती है