शोभा यात्रा निकालने से रोका- पुलिस पर बरसा दिए पत्थर- तोड़ दी बाइक

शोभा यात्रा निकालने से रोका- पुलिस पर बरसा दिए पत्थर- तोड़ दी बाइक

मथुरा। महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर बिना अनुमति लिए रैली निकाल रहे लोगों की भीड़ को जब पुलिस ने वहां से जाने को कहा तो उग्र हुई भीड ने पुलिस के ऊपर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पथराव की चपेट में आकर दो पुलिस वाले घायल हो गए हैं। उग्र भीड़ ने पुलिस कर्मियों की दो बाइक भी तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दी। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया है कि पुलिस को इस बात की सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग बिना अनुमति के जुलूस निकालने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से मौके पर जमा भीड़ को तत्काल वहां से चले जाने का निर्देश दिया। कुछ लोग तो पुलिस के इस निर्देश पर वहां से जाने लगे, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस टीम के ऊपर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस दौरान उग्र हुई भीड़ ने थाने की दो बाइक तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दी। पथराव की चपेट में आकर दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से उपद्रवी 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम है।

epmty
epmty
Top