ओवैसी के मकान पर पथराव- खिड़कियों के शीशे हुए चकनाचूर

ओवैसी के मकान पर पथराव- खिड़कियों के शीशे हुए चकनाचूर

नई दिल्ली। ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर युवाओं के एक बड़े झुंड ने पथराव की वारदात को अंजाम दिया है। ए आई एम आई एम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने देर रात अपने मकान पर हुए हमले के वीडियो ट्वीट किए हैं।

सोमवार को ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने राजधानी दिल्ली स्थित आवास पर हुए पथराव की वीडियो ट्वीट कर जानकारी दी गई है।

देर रात हुए इस हमले के संबंध में असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा है कि मेरे दिल्ली वाले मकान पर फिर से हमला किया गया है। वर्ष 2014 के बाद से रविवार की देर रात हुई पथराव की यह चौथी वारदात है। इससे पहले जब मैं जयपुर से लौटा और मेरे घरेलू नौकर ने जानकारी दी कि बदमाशों के एक झुंड ने मकान पर पथराव किया है, जिससे घर की खिड़कियों के शीशे टूट कर बिखर गए हैं।

उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस को पथराव करने वाले लोगों को तुरंत पकड़ना चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी में इस वारदात को चिंताजनक बताते हुए कहा है कि यह एक हाई सिक्योरिटी जोन में हुआ है, मैंने पुलिस में शिकायत कर दी है और पुलिस मेरे घर जांच करने के लिए पहुंच गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top