दरगाह के सामने गणपति विसर्जन जुलूस पर पथराव- 15 पुलिसकर्मी घायल
बेंगलुरु। गणपति विसर्जन जुलूस के दरगाह के सामने पहुंचते ही पथराव शुरू होने से मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई। इसके बाद हिंदुओं की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा। पथराव की चपेट में आकर दर्जन भर से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
कर्नाटक के मांड्या के नाग मंगला में बुधवार की रात गणपति विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था, गणपति की प्रतिमा के साथ श्रद्धालु नाचते गाते हुए जिस समय अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे तो मैसूर रोड पर बनी दरगाह के सामने पहुंचते ही जुलूस पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
जिससे मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस घटना के विरोध में हिंदुओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि इलाके की कुछ दुकानों एवं मौके पर खड़ी गाड़ियों को आग लगा दी गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज का सहारा लिया।
उधर कन्नड़ न्यूज़ चैनलों के मुताबिक प्रत्येक दर्शियों का कहना है कि जुलूस पर पत्थरों के अलावा तलवार, राॅड एवं जूस की बोतल से भी हमला किया गया है, जिसकी चपेट में आकर 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।