पुलिस टीम पर पथराव- जमीन कब्जा मुक्त कराने गई थी टीम

पुलिस टीम पर पथराव- जमीन कब्जा मुक्त कराने गई थी टीम
  • whatsapp
  • Telegram

मुरादाबाद। जमीन को कब्जा मुक्त कराने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने पथराव कर दिया। एकाएक हुए पथराव से पुलिसकर्मियों के पैर उखड़ गये और पुलिस को वहां से वापिस लौटना पड़ा। बाद में जब मामले की जानकारी पुलिस महकमे को लगी, तो हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस के साथ एसपी सिटी मौके पर पहुंच गये हैं।

जानकारी के अनुसार अवैध रूप से किये गये कब्जों को हटाने की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। शासन के आदेश हैं कि किसी भी हालत में सार्वजनिक सम्पत्ति या फिर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे नहीं होने चाहिए। इसी के मद्देनजर आज पुलिस मुरादाबाद के एक गांव में भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए गई थी। आरोप है कि इसी दौरान अवैध रूप से कब्जा करने वाले दबंगों ने पुलिस पार्टी पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि एकाएक हुए पथराव से पुलिस के पैर उखड़ गए और कई पुलिस कर्मियों को चोटें आईं। मामले की जानकारी जब पुलिस महकमे को लगी, तो हड़कंप मच गया। कई थानों की पुलिस के साथ एसपी सिटी मौके पर पहुंच गये हैं। आरोपियों की तलाश जारी है।











  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top