निरीक्षण में प्रिंसिपल के कमरे में मिले दारू कंडोम का जखीरा- स्कूल सील

निरीक्षण में प्रिंसिपल के कमरे में मिले दारू कंडोम का जखीरा- स्कूल सील

नई दिल्ली। मिशनरी स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल का कमरा अय्याशी का अड्डा पाया गया है। कमरे के भीतर शराब, कंडोम एवं अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने के बाद मिशनरी स्कूल को सील कर दिया गया है

मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद स्थित एक मिशनरी स्कूल का औचक निरीक्षण करने के लिए एससीपीसीआर की टीम निवेदिता शर्मा की अगुवाई में पहुंची थी। टीम द्वारा प्रिंसिपल के कमरे की जब जांच की गई तो वह स्कूल के अन्य कमरों से जुड़ा हुआ पाया गया। वहां पर एक कमरे में शराब की बोतलें और कंडोम पड़े हुए थे। पूरी तरह आवासीय सेटअप की मानिद दिखाई दे रहे प्रिंसिपल के रूम में कम से कम 15 बेड पड़े हुए थे लेकिन वहां पर सीसीटीवी कैमरे का नामोनिशान नहीं था। जबकि स्कूल के अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। निरीक्षण दल को जांच पड़ताल के दौरान शराब और कंडोम के अलावा कई अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है। यह मामला जब जिला अधिकारी के संज्ञान में पहुंचा तो उनके आदेश पर इस स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और स्कूल को सील कर दिया गया है। पुलिस से इस संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विस्तृत जांच की मांग की गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top