STF ने पकड़े मादक तस्कर- 1 करोड़ का गांजा बरामद
लखनऊ। यूपी एसटीएफ अपने मुखिया अमिताभ यश के नेतृत्व में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर लगातार शिकंजा कस रही है। आज भी इसी कड़ी में एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 04 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 800 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है।
गौरतलब है कि विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ मुख्यालय को सूचना मिली कि उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ की खेप लेकर कुछ तस्कर जनपद सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में आने वाले हैं । इस सूचना पर उपनिरीक्षक शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व में दरोगा मनोज सिंह, मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार , राजकुमार शुक्ला , कांस्टेबल अमित कुमार , सत्य प्रकाश वर्मा , कमाण्डो जय प्रकाश गुप्ता की एक टीम गठित कर कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्रन्तर्गत पहुँचकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान से समय शाम के 6 बजे उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी की गयी । पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का कार्य करते है । जिनका एक संगठित गिरोह है एंव गिरोह का सरगना अवधेश पांडेय पुत्र रमेश पांडेय निवासी कस्बा व थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर है । तस्करी के इस गिरोह का जाल उड़ीसा से उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेकों प्रान्तों में फैला है । इस गिरोह के सदस्य उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप ले जा कर देश के विभिन्न प्रान्तों में पहुचाते है । आज भी गांजे की एक बड़ी खेप लेकर उड़ीसा से मिर्जापुर को देने के लिए आये थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए ।
गिरफ्तार अभियुक्त बीरन सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी खड़वाई थाना सिकंदरा जिला आगरा, प्रवेश यादव पुत्र रामसेवक, निवासी राजपुरानी थाना भिनगा जिला श्रावस्ती, 3 राजेन्द्र जायसवाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी बल्ली का अड्डा कटरा थाना कोतवाली नगर मिर्जापुर, जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र कमला शंकर सिंह निवासी कुरौठी पांडेय थाना विंध्याचल मिर्जापुर को गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध गांजा वजन करीब 800 किलोग्राम कीमती करीब एक करोड़ रुपये के साथ साथ अवैध गांजे को छुपा कर ले जाने में प्रयोग हुआ नमक 1 ट्रक, 1 ट्रक संख्या RJ- 11- GA-8266, 1 मारुति ब्रेजा कार संख्या UP- 63- AL - 7820, 3500नगद, 2 डीएल,2 आधार कार्ड, अवैध गांजे को छुपा कर ले जाने के लिए प्रयोग में लगा गया 300 बोरी नमक बरामद किया है।