एसटीएफ ने दो वन्यजीव अपराधियों को किया गिरफ्तार
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस की एसटीएफ ने दो वन्यजीव अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो जिंदा पैंगोलिन बरामद किये हैं।
एसटीएफ सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर, एसटीएफ की एक टीम ने 22 मार्च यानी बुधवार शाम बौध वन प्रमंडल के वन अधिकारियों की मदद से बौध बाइपास के पास छापा मारा और दो वन्यजीव अपराधियों उच्छब कनहर और प्रशांत कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया।
तलाशी अभियान के दौरान उनके कब्जे से अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ क्रमशः 13 किलोग्राम और 10 किलोग्राम वजन के दो जीवित पैंगोलिन बरामद किए गए। आरोपी व्यक्ति दोनों जीवित पैंगोलिन के कब्जे के समर्थन में कोई प्रमाण पेश नहीं कर सके।एसटीएफ ने दोनों वन्यजीव अपराधियों के खिलाफ आईपीसी और वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये।
दोनों आरोपी व्यक्तियों को बौध के एसडीजेएम कोर्ट में भेजा जाएगा और जिंदा पैंगोलिन को सुरक्षित अभिरक्षा के लिए बौध डीएफओ को सौंप दिया गया। भारतीय पैंगोलिन , जिसे मोटी पूंछ वाला पैंगोलिन भी कहा जाता है, पपड़ीदार चींटीखोर, बज्रकप्त, अकेला रहने वाला, शर्मीला, धीमी गति से चलने वाला निशाचर स्तनपायी है। यह वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत अनुसूची-एक में संरक्षित पशु है। पहली अनुसूची संरक्षित जीव को पूरी सुरक्षा मुहैया कराती है और इसका उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है।