STF ने गिरफ्तार किए दो तस्कर,28 गोवंशीय पशु बरामद

STF ने गिरफ्तार किए दो तस्कर,28 गोवंशीय पशु बरामद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गोरखपुर के कोतवाली खोराबार क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय स्तर पर गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 पशुओं को मुक्त कराया।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर गोरखपुर पुलिस ने खोराबार कोतवाली इलाके से अन्तर्राज्यीय गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले दो सदस्यों मुजफ्फरनगर निवासी सलमान और लखीमपुर खीरी निवासी मोजा बंजारा को गिरफ्तार कर उनके ट्रक से 27 बैल और एक गाय ,तीन मोबाइल फोन और 1360 रूपया बरामद किया।

उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिनों से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से गोरखपुर कुशीनगर के रास्ते बिहार तक गोवंशीय पशुओं की व्यापक मात्रा में तस्करी की जा रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की टीमों को अभिसूचना संकलन और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में गोरखपुर फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में सूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली लखनऊ में किराये के मकान में रहने वाला गौ तस्कर इश्तखार पूरे गिरोह का संचालन कर रहा है और गोवंशों के ट्रकों काे लखनऊ से बिहार तक सुरक्षित पहुंचाने के लिये वह स्वयं अथवा अपने गिरोह के सदस्यों से ट्रक में या उसके आगे पीछे अन्य वाहन से चलते हुये बिहार तक जाता है।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरोह के सदस्यों पर कार्रवाई के लिए गोरखपुर एसटीएफ की फील्ड ईकाई को लगाया गया था। मुखबिर से कल सूचना प्राप्त हुई कि गोवंशीय पशुओं से लदी हुई एक ट्रक लखनऊ से गोरखपुर-कुशीनगर होते हुये कटने के लिये बिहार ले जाइ जा रही है। इस सूचना पर निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम पुलिस चौकी जगदीशपुर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को साथ लेकर तत्काल मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंचे तो कुछ देर बार एक

ट्रक गोरखपुर से कुशीनगर की ओर आता दिखाई दिया, जिसपर गोवंशीय पशु लदे थे को रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर चालक ने ट्रक कन्टेर पुलिस की तरफ भगाकर भागने का प्रयास किया , जिसपर पुलिस ने वाहनो से ट्रक का पीछा किया और कोनी तिराहे के पास अन्य वाहनो के सामने पड़ जाने के कारण ट्रक आगे नहीं बढ़ सका और उसी समय

ट्रक को सड़क किनारे लगवाकर दोनों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग इश्तेखार के लिये काम करते हैं। इश्तेखार ने ही इस ट्रक पर लखनऊ से गोवंश पशुओं को लदवाया था और देवरिया के कचनपुर निवासी अनवर के संपर्क करने के बाद गोवंशीय पशओं से लदे ट्रक को बिहार के गोपालगंज में करबला के पास पहुंचाना था। रास्ते में यदि कोई पुलिस वाला ट्रक को रोकने का प्रयास करता है तो पुलिस वालों पर ट्रक चढ़कर भागने का प्रयास करते है। गिरफ्तार आरोपियों को कोतवाली खोराबार में दाखिल करा दिया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top