STF ने मुरादाबाद से किया इनामी फरार गैंगेस्टर शराब तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मुरादाबाद पुलिस ने शराब तस्कर एवं गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 20 हजार रूपये के इनामी अपराधी को मुरादाबाद के कटघर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने काफी समय से वांछित चल रहे बाइक सवार इनामी गैंगेस्टर शराब तस्कर बंटी सैनी को कल रात करीब साढ़े 11 बजे मुरादाबाद के कटघर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस , 2600 रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया।
उन्होंने बताया कि यह बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तार के लिए एसटीएफ को लगाया गया था। कटघर इलाके के वलदेवपुरी बसंत बिहार निवासी इस बदमाश ने पूछताछ पर बताया कि वह एल्कोहल से अवैध शराब बनाने और नकली पैकिगं एवं शराब की बोतलों पर अवैध बार कोड बनाने का काम करता है। इस काम में वह कई बार जेल भी जा चुका है। यह सिविल लाईन इलाके से आठ फरवारी को अपने साथी संजय सिंह, मनवीर सिंह, प्रेम सिंह, गुरूदेव सिंह, मंजीत, रमेश सैनी व अमर सिंह के साथ अगवानपुर चौराहे के पास 30 हजार लीटर ईएनए के साथ गिरफ्तार हुआ था। जिसके विरूद्ध सिविल लाईन मुरादाबाद में पंजीकृत किया गया था, जिसमें इसकी एवं इसके कुछ साथियों की जमानत भी हो गई थी। इसके विरूद्ध थाना सिविल लाइन पर गैंगेस्टर एक्ट का भी अभियोग पंजीकृत था, जिसमें यह वांछित था और इसके गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी से बचने के लिये इधर-उधर भाग रहा था।
वार्ता