रिश्वत मांगने के आरोप में थानाप्रभारी हुए निलंबित

रिश्वत मांगने के आरोप में थानाप्रभारी हुए निलंबित

छपरा, बिहार में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने रिश्वत मांगने के आरोप में मुफ्फसिल थाना प्रभारी -सह- पुलिस निरीक्षक विशाल आनन्द को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है ‌।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को यहां बताया कि एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा था,जिसमें मुफ्फसिल थाना प्रभारी किसी मामले में रिश्वत की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस ऑडियो क्लिप की जांच सारण के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी से करायी गई।जिसकी सत्यता प्रमाणित होने पर उन्होंने सारण प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक से मुफ्फसिल थाना प्रभारी विशाल आनन्द को निलंबित करने की अनुशंसा की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक की अनुशंसा पर विशाल आनन्द को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top