स्टेट लेवल का एथलीट निकला हथियार तस्कर- दर्जनभर पिस्टल के साथ..

नई दिल्ली। स्टेट लेवल का एथलीट रह चुका खिलाड़ी हथियारों का तस्कर बन गया है। दर्जन भर सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ पूर्व एथलीट समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्टेट लेवल के एथलीट रह चुके खिलाड़ी समेत 3 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अरेस्ट किए गए पूर्व एथलीट और उसके साथियों के पास से 12 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने बरामद हुए हथियार मध्य प्रदेश से खरीदे थे, जिन्हें राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए तीनों अंतरराज्यीय हथियार तस्कर पिछले 3 साल के भीतर 150 से भी ज्यादा हथियार सप्लाई कर चुके हैं।