खाली पड़े मकान में शुरू कर दिया मौत का सामान बनाने का काम-2 अरेस्ट

खाली पड़े मकान में शुरू कर दिया मौत का सामान बनाने का काम-2 अरेस्ट

सहारनपुर। खाली पड़े मकान में रहने की बजाए गैंगस्टर और उसके साथियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में अवैध हथियार खपाकर भारी नोट कमाने की नियत से मौत का सामान बनाने का कारखाना चला दिया। पुलिस की ओर से की गई छापामार कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस को मौके से बने एवं अधबने तमंचों के अलावा जिंदा व खोखा कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस अब फरार हुए बदमाश की तलाश कर रही है।


बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत महानगर की थाना कुतुबशेर पुलिस ने एसपी सिटी के निर्देशन एवं एएसपी के निकट पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी स्थित खाली पड़े मकान पर छापा मार कार्यवाही की। जहां पर पुलिस को मौत का सामान बनाने का कारखाना चलता हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर थाना कुतुबशेर के हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप टेन बदमाश मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद इकराम निवासी मोचियों वाला मोहल्ला ढोली खाल तथा इसी मोहल्ले के आसिफ पुत्र हनीफ चीका को अवैध शस्त्र बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मोहल्ला ढोली खाल निवासी टीपू पुत्र शमीम पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से 12 बोर के चार मस्कट, 312 बोर के दो तमंचे, 315 बोर के पांच तमंचे, 315 बोर के 15 अधबने तमंचे, 315 बोर के 10 जिंदा कारतूस, 312 बोर के पांच जिंदा कारतूस, 312 बोर के 10 खोखा कारतूस तथा 315 बोर का एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से शस्त्र बनाने के उपकरण एवं तमंचे बनाने में काम आने वाला कच्चा माल यानी कलपुर्जे भी भारी मात्रा में बरामद किए हैं। तमंचा बनाने की फैक्ट्री बरामद कर दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के अलावा एसएसआई सूबे सिंह, एसआई राहुल कुमार तथा हेड कांस्टेबल धर्म सिंह एवं कमलजीत के अतिरिक्त कांस्टेबल कपिल कुमार व अभिषेक मुख्य रूप से शामिल रहे हैं।





Next Story
epmty
epmty
Top