शुरू किया था जमानत कराने का कारोबार- पुलिस ने कर दिया भंडाफोड़
हापुड। फर्जी कागजात तैयार कराकर अपराधियों की जमानत कराने के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों के ऊपर पुलिस द्वारा पहले से ही मामला दर्ज किया हुआ था, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। अब पुलिस ने फर्जी कागजात के जरिए जमानत कराने का कारोबार चलाने वाले पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल हापुड़ नगर कोतवाली में सीजीएम कोर्ट द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे में पुलिस ने आज पांच अभियुक्तों की तहसील चौपला फ्रीगंज रोड से गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमानत दिलाने का काला कारोबार कर रहे थे। यह लोग जमानत के काम को पेशेवर तथा सुव्यवस्थित तरीके से करते थे। जिसके लिए यह 10 से 15 हजार रुपए तक लेते थे। इस सारे मामले को लेकर हुई प्रेसवार्ता मे एसपी हापुड दीपक भूकर ने बताया कि हापुड़ नगर पुलिस टीम द्वारा पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ अपराध संख्या 1187/21 एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था और यह मुकदमा सीजेएम कोर्ट द्वारा दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार पांचों आरोपियो ने बदमाशों की जमानत लेने का एक धंधा बनाया हुआ था जो पेशेवर अपराधियों की जमानत फर्जी कागजात के जरिए लिया करते थे।
पुलिस ने जांच में पाया कि इस तरह के कार्य करने वाले करीब 30 लोग हैं। जिन्होंने अब तक 150 मुकदमो में 80 अपराधियों की जमानत अब तक ली है और साथ ही कुछ ऐसे लोग भी आईडेंटिफाई हुए हैं जो बिचौलिए का काम करते हैं। पैसे लेकर यह लोग अपराधियों की जमानत कराने का काम करते हैं। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई के साथ-साथ गैंगस्टर की भी कार्रवाई इन लोगों पर करेंगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि यह लोग चोरी, लूट जैसी घटनाओं में गिरफ्तार अभियुक्तों की जमानत पैकेज के रूप में लेते थे। जिसके लिए ये 10 से 15 हजार रुपए लिया करते थे। इनका यह सारा नेटवर्क बिचौलियों के माध्यम से चलता था। जल्द ही ऐसे बिचौलियों को भी ढूंढ कर गिरफ्तार किया जाएगा।