SSP का अल्टीमेटम- चुनाव को प्रभावित करने वालों की नहीं होगी बख्शीश
मुजफ्फरनगर। एमएलसी चुनाव को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपदीय पुलिस व केन्द्र पुलिस बल के अधिकारियों के संग बैठक की है। इस दौरान उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और अगर कोई भी व्यक्ति चुनाव में खलल डालने का प्रयत्न करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाये।
बृहस्पतिवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में एमएलसी चुनाव 2022 को लेकर अधीनस्थों के संग मीटिंग की। मीटिंग में एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस बल ड्यूटी के वक्त अलर्ट रहे और सुरक्षा व्यवस्था में खलल ना होने दें। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति निर्वाचन को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाये। विधानपरिषद निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्नं व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा मीटिंग कर सभी को निर्देशित किया गया। इसके अलावा उन्होंने अधीनस्थों को पोलिंग बूथों पर बेरिकेडिंग करने और यातायात की व्यवस्था करने समेत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।