चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- बड़े पैमाने पर दरोगाओं के तबादले

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत बड़े पैमाने पर दरोगाओं के तबादले किए गए हैं। तकरीबन डेढ दर्जन दरोगाओं के एक साथ तबादले किए जाने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की ओर से राजधानी देहरादून और जिले की कानून एवं सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत बड़े पैमाने पर दरोगाओं के तबादले किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना सहसपुर की धर्मावाला चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र भाटी को अब विकास नगर कोतवाली का वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। थाना प्रेम नगर की झाझरा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर विवेक राठी को थाना सहसपुर भेजकर धर्मावाला चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है।

कोतवाली नगर की धारा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोरा को अब थाना प्रेम नगर की झाझरा चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना राजपुर पर तैनात सब इंस्पेक्टर प्रवेश रावत की नियुक्ति थाना कोतवाली नगर की धारा चौकी के प्रभारी पद पर की गई है।
देहरादून पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर राजेश बिष्ट को थाना सहसपुर की सभा वाला चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। सब इंस्पेक्टर राजेश असवाल को थाना सहसपुर की सभा वाला चौकी के प्रभारी पद से हटाकर अब उनकी नियुक्ति डालनवाला कोतवाली पर की गई है।
थाना क्लेमन्टाउन की आशा रोड़ी चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर शोएब अली को यहां से हटाकर अब पटेल नगर कोतवाली में भेजा गया है। थाना सहसपुर पर नियुक्त सब इंस्पेक्टर अमित कुमार थाना क्लेमन्टाउन की आशा रोड़ी चौकी के नए प्रभारी बनाए गए हैं।
विकास नगर कोतवाली की हरर्बटपुर चौकी के सब इंस्पेक्टर सनोज कुमार को अब कोतवाली विकास नगर की अकबरपुर चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना राजपुर की कुठालगेट चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को अब नेहरू कॉलोनी थाने पर नियुक्ति दी गई है।
तबादला किए गए अन्य दरोगाओं की सूची इस प्रकार है..