चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- किये महिला पुरुष आरक्षियों के ट्रांसफर

चली SSP की तबादला एक्सप्रेस- किये महिला पुरुष आरक्षियों के ट्रांसफर

मुजफ्फरनगर। जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ बनाए रखने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दर्जनभर से भी अधिक महिला पुरुष आरक्षियों के तबादले किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों में तैनात महिला एवं पुरुष आरक्षियों को तबादला करते हुए इधर से उधर भेजा गया है। इन आरक्षियों में कई हेड कांस्टेबल भी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक थाना कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी मोनिका को अब वन स्टॉप सेंटर में तैनाती दी गई है। थाना मीरापुर के हेड कांस्टेबल राहुल को थाना मीरापुर पर हेड मोहर्रीर नियुक्त किया गया है। थाना रतनपुरी पर तैनात आरक्षी प्रदीप को सीसीटीएनएस थाना रतनपुरी बनाया गया है।


थाना मीरापुर पर तैनात आरक्षी कविंद्र को तबादला कर अब थाना रामराज भेजा गया है। हेड कांस्टेबल विजय को थाना कोतवाली से ट्रांसफर कर थाना सिविल लाइन पर तैनात किया गया है।

हेड कांस्टेबल सर्वजीत को थाना सिखेड़ा से स्थानांतरित कर थाना कोतवाली पर मुख्य आरक्षी अपराध नियुक्त किया गया है। थाना कोतवाली में तैनात आरक्षी मोहित को ट्रांसफर करके थाना सिखेड़ा पर क्लर्क बनाया गया है।

महिला आरक्षी पारुल को महिला थाने से हटाकर थाना सिविल लाइन पर क्लर्क के तौर पर नियुक्ति दी गई है। महिला थाने में तैनात आरक्षी सिंधु को यहां से हटाकर थाना कोतवाली में क्लर्क कांस्टेबल नियुक्त किया गया है।


थाना सिविल लाइन पर तैनात महिला आरक्षी सुनीता को महिला थाने में क्लर्क के पद पर तैनाती दी गई है। थाना मीरापुर पर तैनात महिला आरक्षी सुषमा को थाना रामराज पर क्लर्क नियुक्त किया गया है। थाना भौंराकलां के आरक्षी दिनेश को पैरोकार थाना छपार बनाया गया है। थाना तितावी पर तैनात आरक्षी कुलदीप को तबादला कर थाना नई मंडी पर पैरकार का नियुक्त किया गया है।

थाना नई मंडी पर तैनात आरक्षी गौरव को यहां से हटाकर थाना भौंराकलां में पैरोकार के रूप में नियुक्ति दी गई है। थाना छपार पर तैनात आरक्षी को थाना तितावी पर पैरोकार तथा आरक्षी नवीन को थाना कोतवाली में भेजा गया है।

epmty
epmty
Top