अपराधियों पर SSP का शिकंजा- गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को दबोचकर भेजा जेल

अपराधियों पर SSP का शिकंजा- गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को दबोचकर भेजा जेल

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना मिर्जापुर पुलिस ने अवैध खनन माफिया हाजी इकबाल नसीम का दाहिना हाथ और मुंशी गैंगस्टर एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके पास 600 बीघा जमीन और 3 चीनी मिलों सहित कई बेनामी संपत्तियां हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उसे जेल की सींखचों के पीछे डाल दिया है।

एसएसपी आकाश तोमर द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये गये अभियान मे जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए थाना मिर्जापुर पर दिनांक 21 अप्रैल 2022 को गैंगस्टर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी पर चलाये जा रहे अभियान मे मुकदमा अपराध संख्या 83/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर के 1 वांछित आरोपी नसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उर्फ गफुर निवासी मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है, जिसने खनन माफिया हाजी इकबाल बाला के साथ मिलकर अवैध तरीके से अकुत बैनामी सम्पत्ति अर्जित की है, जिसमें आरोपी नसीम पुत्र गफ्फार उर्फ गफुर निवासी मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर के नाम बैनामी सम्पत्ति तीन चीनी मीले लखीमपुर खीरी, सीतापुर और गौरखपुर जिनका नसीम डायरेक्टर है व गोल्डन एग्रीकल्चर लिमिटेड के नाम से करीब 600 बीघा जमीन व बाग बैनामी जो शाहपुर गाडा, फतेहपुर टाण्डा, सफीपुर में स्थित है जबकि अभियुक्त नसीम व इसके पुत्र मजदुर किस्म के है। इसके खुद के नाम 87 बीघा जमीन व बाग तथा बेटे के नदीम के नाम 35 बीघा जमीन व बाग है। यह उपरोक्त सभी बैनामी सम्पत्ति हाजी इकबाल बाला की है, जो कि इकबाल बाला द्वारा नसीम के नाम की गयी है और इकबाल बाला की सम्पत्ति के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। नामित आरोपी को पुलिस टीम के ग्राम कासमपुर पुलिया के पास से दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक संजीव सिंह, दीपक कुमार, असगर अली, हेड कांस्टेबल कमलकान्त, कांस्टेबल सूरज, अखिलेश, अरविन्द, रवि कुमार, रि0म0का0 कोमल, अन्जू शामिल रही।

Next Story
epmty
epmty
Top