SSP का चल रहा चाबुक- अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पकड़ा असलहा

SSP का चल रहा चाबुक- अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पकड़ा असलहा

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर ने अपराध को कंट्रोल करने के लिए अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। इस मुहिम के तहत एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में जनपद की पुलिस लगातार अपराधियों पर चाबुक चलाकर उन्हें जेल की हवा खिला रही है। इसी क्रम में आज भी एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थाना बड़गांव पुलिस ने अपराध को बढ़ावा देने के लिए चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को भारी मात्रा में अवैध असलहा के साथ दबोच लिया है।


एसएसपी आकाश तोमर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसएसपी द्वारा गठित की गई टीम ने गश्त के दौरान, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम मे मुखबिर की सूचना के आधार पर अम्बेहटा मोहन ईदगाह के पास खाली पडे भट्टे से आरोपी मुस्तकीम पुत्र शौकत निवासी ग्राम सापला बक्काल थाना देवबन्द सहारनपुर को अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया। इसी बीच मुस्तकीम का पुत्र नईम मौके से फरार हो गया। मौके से 8 तमंचे 315 बोर, 05 मसकट(पोनिया) 12 बोर, दो तमंचे 12 बोर, 14 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 11 अदद अधबने तमंचे बॉडी, 14 अदद नाल 315 बोर, 07 अदद नाल 12 बोर, 03 अदद नाल 12 बोर मसकट (पोनिया), 02 अदद स्प्रिंग, 20 अदद ट्रीगर, 19 अदद हैमर व तमंचा बनाने के उपकरण (ड्रिल मशीन, आरी ब्लेड, हथौडी, छैनी आदि) तथा 01 कार वरना न0 UP12S9090 बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध मे थाना बड़गांव पर मुकदमा अपराध संख्या 78/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त को समय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि वह और उसका पुत्र जहां भी उन्हें एकांत मे सूनसान स्थान मिल जाता है। दोनो मिलकर तमंचे बना लेते है और गिरफ्तार किया गया आरोपी धीरे धीरे उनको बेच देता है। आरोपी ने बताया कि आज भी वह ग्राम अम्बेहटा मोहन मे ईदगाह के पास खाली पडे भट्टे पर तमंचे बना रहे थे।


गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बड़गांव थानाध्यक्ष सोवीर नागर, स्वाट टीम प्रभारी जयवीर सिंह, सर्विलान्स सेल प्रभारी अजब सिंह, उपनिरीक्षक सन्दीप कुमार, संजय सिंह, हेड कांस्टेबल अफजाल अहमद, अमरदीप, अंकुर कुमार, संजीव कुमार, कांस्टेबल सन्दीप कुमार, विराट, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, विनीत पंवार शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top