चली एसएसपी की कलम- थानेदारों में किया फेरबदल

चली एसएसपी की कलम- थानेदारों में किया फेरबदल

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने जनपद की कानून, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के दृष्टिगत तीन थानेदारों को फेरबदल करते हुए उन्हें यहां से वहां भेजा है।


बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 3 थानेदारों के तबादले किए गए हैं। एसएसपी की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक थाना बड़गांव में तैनात इंस्पेक्टर योगेश शर्मा को यहां से हटाकर अब थाना बेहट भेजकर वहां का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। पुलिस लाइन में तैनात चल रहे इंस्पेक्टर विशाल कुमार श्रीवास्तव को थाना बड़गांव का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।


थाना बेहट के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडे लाइन हाजिर किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से तबादला पाए सभी थानेदारों से कहा गया है कि वह अपना मौजूदा चार छोड़कर नई तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने की जानकारी उनके पास सूचित करें। एसएसपी द्वारा थानेदारों में किए गए इस फेरबदल के चलते अब काम के प्रति लापरवाह बने रहने वाले थानेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top