SSP का ऑपरेशन लंगड़ा जारी- कुख्यात सुपारी किलर व लुटेरे को लगी गोली

मुजफ्फरनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा को जारी रखते हुए जनपद की थाना बुढ़ाना पुलिस ने लुटेरों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान कुख्यात सुपारी किलर एवं लुटेरे को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुए लुटेरे को फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा के अंतर्गत जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह की अगवाई में प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक चौधरी, सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर, हेड कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल हरीश कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल अशफाक की टीम ने मेरठ- करनाल हाईवे पर वाजिद होटल के पास हुई मुठभेड़ में कुख्यात सुपारी किलर तथा लुटेरे को घायल कर गिरफ्तार किया है।
रविवार को एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि बुढ़ाना के मोहल्ला पूर्वी पछाला के रहने वाले सुशील सैनी पुत्र रामानंद की ओर से थाने पर दी गई तहरीर में बताया था कि अज्ञात चोर द्वारा उसकी बाइक चोरी कर ली गई है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की खुलासे की बाबत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम का गठन किया था।

एसपी देहात ने बताया है कि रविवार को जिस समय पुलिस की टीम मेरठ- करनाल हाईवे पर चेकिंग अभियान चला रही थी तो उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक चोरी करने वाले गिरोह का सरगना किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहा है।
चेकिंग कर रही पुलिस द्वारा बाइक पर सवार होकर आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह व्यक्ति पुलिस को देखकर मौके से भागने का प्रयास करते हुए चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर गोलियां चलाने लगा।
बदमाश की ओर से चलाई गई गोली की चपेट में आने से बाल-बाल बची पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जब फायरिंग की तो भाग रहा पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान जनपद बागपत के थाना छपरौली क्षेत्र के गांव लूम के रहने वाले अमित पुत्र सुरेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा एक खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
एसपी देहात ने बताया है कि एनकाउंटर में घायल हुआ अमित जनपद गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में अंजाम दी गई कई संगीत वारदातों में वांछित था और पुलिस को उसकी पिछले काफी लंबे समय से तलाश थी।
एसपी देहात ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए अमित के खिलाफ लूट, हत्या और अन्य गंभीर मामलों में तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।
फिलहाल पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।