SSP का ऑपरेशन क्लीन जारी- बैंककर्मी से लूट का खुलासा- एक लुटेरा घायल..

SSP का ऑपरेशन क्लीन जारी- बैंककर्मी से लूट का खुलासा- एक लुटेरा घायल..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के ऑपरेशन क्लीन को जारी रखते हुए पुलिस ने एसओजी की मदद से फाइनेंसकर्मी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक लुटेरे को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में लुटरे के तीन साथी भी अरेस्ट किए गए हैं। एक लुटेरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। लुटेरों के कब्जे से हजारों रुपए की नगदी के अलावा, बाइक, टैबलेट और तमंचे भी बरामद किए गए हैं।


मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के सभागार में बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया है कि इसी महीने की 10 जनवरी को सन्नी पुत्र महिपाल सिंह निवासी अमीर नगर थाना तितावी द्वारा थाने पर सूचना देते हुए बताया गया था कि जब वह अपराह्न तकरीबन 3.00 बजे अपनी बाइक पर सवार होकर ग्राम शिकारपुर थाना भौंरा कलां से भारत फाइनेंस का कलेक्शन लेकर जा रहा था तो रास्ते में बाइक सवार बदमाशों द्वारा मारपीट करते हुए उससे 300000 रूपये, सैमसंग कंपनी की एक टैबलेट आदि सामान लूट लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में दर्ज मुकदमे पर कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीमें में गठित कर उन्हें लुटेरों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के पर्यवेक्षण में शाहपुर के थाना अजय प्रसाद गौड ने एसओजी के प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री तथा उनकी समुचित टीम के साथ थाने के उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक प्रशांत गिरी, हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल मोहित सिरोही, हेड कांस्टेबल महेंद्र तोमर, कांस्टेबल नरोत्तम सिंह, कांस्टेबल गोविंद तथा कांस्टेबल राहुल राणा के साथ मुखबिर की सूचना पर पलड़ी बाईपास पर चेकिंग अभियान चलाते हुए दो बाइ्रकों पर सवार होकर आ रहे पांच बदमाशों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया।


एसएसपी ने बताया है कि लेकिन दोनों बाइक सवार अपनी गाड़ी रोकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए वहां से भाग लिये। पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को मौके से ही पकड़ लिया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन बदमाश फुर्ती दिखाते हुए वहां से भागने लगे।

पुलिस टीम ने जब इनका पीछा किया तो कुछ दूर के बाद बदमाशों की बाइक तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर पलड़ी बाईपास पुलिया के पास गिर गई। बाइक पर सवार बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। किंतु पुलिस टीम ने बदमाशों को सरेंडर की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह नहीं करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर जब अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौके से भागने में कामयाब रहा।

एसएसपी ने बताया है कि घायल हुए बदमाश की पहचान प्रवीण उर्फ लड्डू पुत्र प्रकाश चंद निवासी ग्राम रुहासा थाना दौराला मेरठ तथा अन्य की शिनाख्त सुमित राणा पुत्र फतेह सिंह निवासी ग्राम इनायतपुर थाना मंसूरी गाजियाबाद, रंधावा सिसोदिया पुत्र आदित्य सिसोदिया ग्रामीण निवास निवासी ग्राम खटाना थाना जारचा गौतम बुद्ध नगर तथा प्रवीण पुत्र विजेंद्र पुत्र मोहल्ला निवासी खोकनी थाना काकरौली के रूप में पहचान हुई है। फरार हुए बदमाश की शिनाख्त सुमित पाल पुत्र सोमपाल निवासी सिकरेड़ा थाना सिखेड़ा के रूप में की गई है।


एसएसपी ने बताया है कि पकडे गये बदमाशों के कब्जे से 72000/- रुपये (मु0अ0स0 - 05/24 धारा - 392 भादवि से सम्बन्धित), 01 सैमसंग टैवलेट मोबाईल क्षति ग्रस्त (मु0अ0स0 - 05/24 धारा - 392 भादवि से सम्बन्धित, 01 मो0सा0 बजाज सीटी 100, 01 मोटर साईकिल अपाचे फर्जी नम्बर (नोयडा से चोरी), 03 तमंचा मय 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये है।

एसएसपी ने बताया है पकडे गये बदमाशों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि प्रवीन उर्फ लड्डू व सुमितपाल पूर्व से जेल में निरुद्ध थे। दिनांक 10.12.2023 को दोनों कोर्ट में तारीख पर मिले थे, जहां पर दोनों अभियुक्तगण द्वारा भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट को लूटने की योजना बनाई गयी थी। अभियुक्त सुमित पाल ने बताया कि बुधवार के दिन समय करीब 3 बजे के आसपास भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट कलेक्शन करके पैसा लेकर निकलते हैं। योजना अनुसार अभियुक्तगण सुमित राणा व रणधावा द्वारा नोएडा से अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की गई तथा दिनांक 27.12.2023 व 3.1.2024 को चोरी की मोटरसाइकिल से लूट का प्रयाश किया गया था परंतु असफल हो जाने के कारण वापस चले गए थे। दिनांक 10.01.24 को अभिगुक्तगण द्वारा ग्राम पलड़ी बायपास पर कलेक्शन कर वापस लौट रहे कलेक्शन एजेंट से नकदी व टेबलेट लूट लेने की घटना कारित की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

epmty
epmty
Top