SSP का ऑपरेशन क्लीन जारी- मुठभेड़ में घायल डकैत समेत 5 गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की ओर से अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन को जारी रखते हुए जनपद की थाना शाहपुर एवं भोपा पुलिस की बदमाशों के साथ हुई संयुक्त मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें घायल हुए एक डकैत समेत दो बाल अपचारी भी शामिल है। जख्मी हुए बदमाश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर एवं थाना भोपा पुलिस ने संयुक्त रूप से बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान लूट एवं डकैती की घटनाओं में वांछित तीन बदमाशों के साथ दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए बदमाशों में एक डकैत रिंकू पुत्र चमन निवासी ग्राम निहोरी थाना फलावदा जिला मेरठ पुलिस का मुकाबला करते हुए घायल हुआ है। पकड़े गए अन्य दो बदमाशों में जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वर का रहने वाला पंकज पुत्र जयवीर तथा थाना फलावदा क्षेत्र के ग्राम महलका निवासी वंश पुत्र निक्की भी शामिल है।
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस, चोरी का सामान, एक बाइक, बैग, ग्लव्स, मास्क, जैकेट और नशीले इंजेक्शन के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए बदमाश थाना शाहपुर और भोपा क्षेत्र में हुई चोरी एवं लूट की घटनाओं में शामिल थे और पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ लूट चोरी और डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। बुधवार को एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत बदमाशों को जेल भेजने का सिलसिला जारी रहेगा।