एसएसपी का नशा मुक्त अभियान-तस्करों पर पड रहा भारी,अब तक इतने भेजें जेल

एसएसपी का नशा मुक्त अभियान-तस्करों पर पड रहा भारी,अब तक इतने भेजें जेल

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा की ओर से जिलेभर में चलाया जा रहा नशा मुक्त अभियान ड्रग्स तस्करों पर बुरी तरह से भारी पड़ रहा है। पुलिस द्वारा कसे जा रहे शिकंजे के अंतर्गत पिछले 15 दिन के भीतर तकरीबन 3 दर्जन से अधिक नशा तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। एसएसपी के इस अभियान से युवाओं के बीच नशा वितरित करते हुए अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने की चाह में लगे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।

यह बात तो अब जगजाहिर हो ही चुकी है कि नशा एक ऐसा मीठा जहर है,जो इंसान के शरीर में जाते ही अपना काम दिखाना शुरू कर देता है और नसों के भीतर पहुंचा वही मीठा जहर,जो शरीर के अंदरूनी अंगों खत्म कर देता है, जिससे इंसान की असमय मौत भी हो जाती है। जनपद सहारनपुर को नशा मुक्त देखने का जो सपना एसएसपी सहारनपुर डा. पिपिन ताडा ने देखा है,वह बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है, क्योंकि जनपद पुलिस का नशा मुक्त अभियान लगातार कामयाबी की और बढ़ रहा है और अभी तक पिछले पंद्रह दिनों के भीतर तीन दर्जन से अधिक नशा तस्कर अब तक जेल की सलाखो के पीछे जा चुके हैं।

थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह, थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार, कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह, थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा, थाना नकुड प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ, थाना तीतरो प्रभारी सतीश कुमार, थाना मिर्जापुर प्रभारी पीयूष दीक्षित,थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल, थाना बेहट प्रभारी ब्रजेश कुमार पांडेय, थाना बड़गांव प्रभारी प्रवेश कुमार, थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह, थाना सदर बाजार प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा, थाना चिलकाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार राय,थाना मिर्जापुर प्रभारी हदय नारायण सिंह, थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी, थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह सहित जनपद के अन्य थाना प्रभारी अब तक नशा तस्करों पर कई बड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल की हवा खिला चुके हैं। उल्लेखनीय है कि इस नशा मुक्त अभियान का स्कूल कालेज के बच्चे भी अब एक बड़ा हिस्सा बन चुके हैं। जनपद सहारनपुर को नशा मुक्त बनाने के प्रयास का समस्त श्रेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डॉ विपिन ताड़ा को जाता है।

epmty
epmty
Top