SSP का एक्शन- अपराध छिपाने में लगा चौकी प्रभारी किया लाइन हाजिर
हरिद्वार। मकान में हुई चोरी की मार झेलने वाले ग्रामीण की शिकायत दर्ज करके कार्यवाही नहीं करना सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमिंदर डोभाल ने लापरवाही बरतने के मामले में लक्सर थाना क्षेत्र की भीक्कमपुर चौकी के प्रभारी को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुनाया है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले में जांच बैठा दी है।
बताया जा रहा है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से भीक्कमपुर के चौकी प्रभारी पर समय से पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं करने की वजह से यह कार्यवाही अंजाम दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि पुलिसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतकर्ता को न्याय पाने के लिए भटकना नहीं पड़े, इसलिए शिकायतकर्ता की समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेते हुए उसका निस्तारण किया जाए।