लापरवाही पर SSP का एक्शन- दो पुलिस अधिकारी किये लाइन हाजिर

लापरवाही पर SSP का एक्शन- दो पुलिस अधिकारी किये लाइन हाजिर

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए दोनों को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से लापरवाही को लेकर लिए गए एक्शन के अंतर्गत विवेचनाओं का समय पर निस्तारण नहीं करने की वजह से सिविल लाइन थाना इंस्पेक्टर महावीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

जानकारी मिल रही है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा द्वारा 7 दिन का विशेष अभियान चलाया गया था, इसके बावजूद इंस्पेक्टर ने एसएसपी द्वारा चलाए गए अभियान को गंभीरता से नहीं लिया और निर्धारित अवधि के भीतर विवेचनाये निस्तारित नहीं की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सूचना दिए बगैर जिले से बाहर जाने वाले सूरजकुंड चौकी प्रभारी उत्तम सिंह को भी लाइन में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

दोनों अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल लाइन में अपनी आमद दर्ज कराने का आदेश जारी किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top