SSP का एक्शन- गैंगस्टर के 25 लाख के दो मंजिला मकान को किया जब्त

SSP का एक्शन- गैंगस्टर के 25 लाख के दो मंजिला मकान को किया जब्त

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धाराओं के अंतर्गत की गई कार्यवाही में थाना सिविल लाइन और शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के तकरीबन 25 लाख रुपए की कीमत के दो मंजिला मकान को जप्त कर लिया है जो अवैध तरीके से धन इकट्ठा करके बनाया गया है।


शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के अंतर्गत गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के तहत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, तहसीलदार सदर संजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन एवं प्रभारी निरीक्षक नगर महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही के अंतर्गत थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गौकश/ हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर अपराधी खालिद पुत्र शमशाद निवासी गूलरवाली गली खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट 14(1) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए खालापार थानाक्षेत्र कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर में स्थित लगभग 25 लाख रूपयों की अचल संपत्ति जब्त की गई है।


अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद द्वारा गौकशी/चोरी आदि जघन्य अपराध कर अवैध रूप से धन अर्जित कर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फऱनगर में अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी जिसको जब्त किया गया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि अभियुक्त खालिद पुत्र शमशाद थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर (एच0एस0-) अपराधी है। अभियुक्त के विरूद्ध गौकशी, चोरी, गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में 18 अभियोग पंजीकृत हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top