ईद उल अजहा को लेकर एसएसपी रहे भ्रमणशील, पुलिस को रखा अलर्ट
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ईद उल अजहा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार भ्रमणशील रहे और पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा। परिणाम स्वरूप जिलेभर की सभी मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज पारंपरिक तरीके से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई।
रविवार को ईद उल अजहा के मौके पर जिले भर की सभी मस्जिदों में अकीदतमंदो द्वारा बकरीद की नमाज अदा की गई। ईद की नमाज को संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल लगातार भ्रमणशील रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा शामली बस स्टैण्ड , बरला , छपार , पुरकाजी , चरथावल आदि क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थल व ईदगाह का निरीक्षण करते हुए धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी गयी तथा आपसी सौहार्द को बनाये रखने की अपील की गयी ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी करने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों एवं असामाजिक तत्वों तथा माहौल खराब करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने, खुली जगह पर कुर्बानी न देने, कुर्बानी के अवशेष नगर पंचायत की गाडी में ही डालने , सोशल मीडिया पर कुर्बानी के फोटो/वीडियो शेयर न करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।
जनपदीय भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ड्रोन कैमरों से संवेदनशील स्थानों तथा मकानों की छतों की निगरानी भी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं PAC तैनात की गई है ।
भोर से ही सभी वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए ईद की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।