SSP विनीत ने आम-जनमानस को किया सम्बोधित- गिनाईं पुलिस की उपलब्धियां
मुजफ्फरनगर। आजादी के अमृत महोत्सव के दृष्टिगत एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आम-जनमानस को सम्बोधित किया गया। उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों सहित पुलिस की उपलब्धियाँ गिनाईं। एसएसपी विनीत जायसवाल ने साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जनता द्वारा दिए गए जन सहयोग एवं योगदान के लिए आभार जताया।
गौरतलब है कि स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के विभिन्न थानों/चौकियों पर उपस्थित आम जन-मानस को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सम्बोधित किया गया। सम्बोधन के दौरान एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा विगत वर्षों में पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य, अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही, मिशन शक्ति अभियान, कोविड महामारी के दौरान पुलिस द्वारा किए गए मानवीय कार्यों सहित जनपद में साम्प्रदायिक सदभावना बनाए रखने तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए जनता द्वारा किए सहयोग एवं अमूल्य योगदान की प्रशंसा की।
एसएसपी विनीत जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज जनपद मुजफ्फरनगर के सभी सम्मानित लोगों के मध्य पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से अपनी बात रखने का सुअवसर मिला है। उन्होंने कहा कि साथियों, भारत की एकता एवं अखण्डता को विगत 75 वर्ष से अक्षुण्ण रखने, नागरिकों के अधिकारों को संरक्षित करने तथा एक बेहतर एवं सुरक्षित जनजीवन की संकल्पना को साकार करने मे उत्तर प्रदेश पुलिस ने निरन्तर नये आदर्श गढे है। संगठित अपराध, आतंकवाद तथा नागरिकों विशेषकर महिला सुरक्षा के मोर्चे पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने विगत वर्षाे मे उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं।
विगत अनेक वर्षाे मे यूपी पुलिस द्वारा माफियाओं एवं पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। कानून व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने की दिशआ में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जनपद मे ऐसे 33 माफियाओ को चिन्हित कर उन सभी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 42 करोड़ से अधिक मूल्य की चल-अचल अवैध संपत्ति जब्त की गयी। जनपद के प्रत्येक थानाक्षेत्र मे संदिग्ध अपराधियो-अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं-बालिकाआंे मंे सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु सभी थानांे द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित तौर पर बस स्टैन्ड, रेलवे स्टेशन, शांपिग मॉल्स, बाजार, भीड-भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग करते हुये व्यापारियांे, स्थानीय लोगों तथा दुकानदारांे से वार्ता की जा रही है। जनपद मे गठित 22 एण्टी रोमियो स्कवायड टीम के द्वारा प्रतिदिन स्कूल कालिज, शिक्षण संस्थान खुलने एवं बन्द होने के समय, भीड भाड वाले स्थानो आदि पर अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।
महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में चलाये गए अभियान "मिशन शक्ति" के अंतर्गत सभी थानों पर "महिला हेल्प डेस्क" का संचालन किया जा रहा है, जहाँ महिलाओं की समस्या को सुनने एवं उनका निराकरण कराने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मिशन शक्ति के अभियान के क्रम में ही महिला सम्बन्धी अपराधों में पुलिस एवं अभियोजन द्वारा प्रभावी व सशक्त पैरवी करते हुए सैंकड़ो मामलों में दोषियों को आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदण्ड तक की सजा करायी गई है, जिससे निश्चित तौर पर अपराधियों के मन में कानून का भय तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास में बढोत्तरी हुई है।
एटीएस तथा एसटीएफ की विशेष टीमांे के द्वारा विभिन्न आतंकवादी संगठनांे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उन्हे निष्प्रभावी किया गया है। जनपद मे समस्त धार्मिक त्यौहार, होली, हनुमान जयन्ती जुलूस, ईद, मोर्हरम, तथा कॉवड मेला जिसमे लाखों-करोड़ों की संख्या मे शिवभक्त जनपद मुजफ्फरनगर से होकर गुजरे, तथा महत्वपूर्ण आयोजन अभूतपूर्व पुलिस सुरक्षा एवं प्रबन्धन के फलस्वरूप सकुशल सम्पादित किये गये है। जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के सभी धर्म, समुदाय, वर्ग के लोगो द्वारा अपना बहुमूल्य सहयोग दिया गया।
आमजन से संवाद को सुगम बनाते हुये सी-प्लान एप के माध्यम से जनपद मुजफ्फरनगर के करीब 21,000 सभ्रान्त नागरिको को पुलिस के साथ जोडा गया है। ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरे, बीट प्रणाली आदि नवीन तकनीकी के प्रयोग से जनपद के प्रत्येक ग्राम, मौहल्ले वार्ड तक की पुलिस निगरानी का प्रयास किया जा रहा है।
विगत वर्ष मे कोविड-19 के रूप मे आये वैश्विक संकट मे यूपी पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण को अप्रितम उदाहरण प्रस्तुत करते हुये आम नागरिको के जीवन रक्षक के रूप मे कार्य करते हुये राशन/मास्क/जरूरतों का सामान आदि का वितरण किया गया इसके साथ-साथ सभी जरूरतमन्दो को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध करायी गयी। अपराधियांे के विरूद्ध अदभुत शौर्य तथा कोविड-19 संकट मे अविस्मरणीय मानवीय मूल्यो का प्रदर्शन करते हुये यूपी पुलिस के सैकडो अधिकारी-कर्मचारी शहीद हुये, जिसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा।
आजादी के इस अमृत महोत्सव मे यूपी पुलिस अपने सभी शहीदों को स्मरण करते हुये नागरिको की सुरक्षा के लिए प्रतिक्षण समर्पित रहने का संकल्प लेती है।
अंत में एसएसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि आप सभी को मेरी तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव की तथा हमारे 75 वीं स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हिंद, जय भारत।