SSP ने दर्जनभर दारोगाओं के तबादले कर भेजा इधर से उधर

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे दर्जनभर दारोगाओं को स्थानांतरित करते हुए नए स्थान पर भेजा है। स्थानांतरित किए गए दारोगाओं को तत्काल में नये स्थान पर अपना कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार की देर रात दारोगाओं के तबादले करते हुए थाना कुतुबशेर की भैरव मंदिर पर प्रभारी के रूप में तैनात उप निरीक्षक राहुल कुमार को थाना देवबंद में चौकी बॉर्डर का प्रभारी बनाया है। अभी तक थाना देवबंद की बॉर्डर चौकी पर प्रभारी का कार्यभार देख रहे उपनिरीक्षक ओमकार सिंह को थाना कुतुबशेर की भैरव मंदिर चौकी प्रभारी बनाया गया है।
उप निरीक्षक बलराम सिंह थाना देवबंद की खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी से थाना देवबंद के मकबरा चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। थाना देवबंद के मकबरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक विकास कुमार को थाना देवबंद की खेड़ा मुगल चौकी पर प्रभारी बनाकर भेजा गया है। थाना सदर बाजार की कैंप चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार को थाना सदर बाजार की पेपर मिल रोड चौकी पर प्रभारी बनाकर भेजा गया है। उप निरीक्षक विजय सिंह चौकी प्रभारी पेपर मिल रोड को थाना सदर बाजार की कैंप चौकी का प्रभार दिया गया है।
थाना फतेहपुर की लश्करपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा को थाना कुतुबशेर पर भेजा गया है। थाना देवबंद पर तैनात उपनिरीक्षक आरिफ अली थाना फतेहपुर में लश्करपुर चौकी प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं। इसी प्रकार थाना गंगोह पर कस्बा चौकी प्रभारी के रूप में तैनात उप निरीक्षक विपिन मलिक को अब थाना कुतुबशेर भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अनिल कुमार थाना गंगोह भेजकर कस्बा चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। स्वॉट टीम में तैनात आरक्षी अंकित कवर पवार को लाइन में भेजा गया है।
एसएसपी ने तबादला पाए दरोगाओं को मौजूदा कार्यभार छोड़कर तत्काल नये तैनाती स्थल पर अपना कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।