SSP की तबादला एक्सप्रेस जारी- अफसरों के बाद सिपाहियों की बारी

SSP की तबादला एक्सप्रेस जारी- अफसरों के बाद सिपाहियों की बारी

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए एसएसपी ने अफसरों के फेरबदल के बाद अब एचसीपी, हैड कांस्टेबल और सिपाहियों के तबादले कर दिए हैं। तकरीबन दर्जनभर कांस्टेबल तबादला करते हुए इधर से उधर भेजे गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस को जारी रखते हुए दर्जनभर सिपाहियों के तबादले कर दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से शुक्रवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक एचसीपी सुधीर को पुलिस लाइन से हटाकर अब यातायात पुलिस में भेजा गया है। हेड कांस्टेबल अजीत को थाना जानसठ से हटाकर अब ककरौली थाने पर तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल संजय को थाना ककरौली पर नियुक्त किया गया है। आरक्षी सौरभ को पुलिस लाइन से तबादला करते हुए ककरौली थाने पर भेजा गया है।


महिला आरक्षित रश्मि सिंह का पहले थाना रतनपुरी से हटाकर डायल 112 पर किया गया स्थानांतरण एसएसपी द्वारा रद्द कर दिया गया है। आरक्षी पंकज को थाना तितावी पर ही कांस्टेबल क्लर्क के रूप में तैनाती की गई है। इसी तरह थाना तितावी पर तैनात आरक्षी अजय को थाने पर कांस्टेबल क्लर्क के रूप में थाने पर तैनात किया है। तितावी थाने के एक अन्य आरक्षी करण सिंह को कांस्टेबल क्लर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी मनीष को अब एसएसपी द्वारा यातायात पुलिस में भेजा गया है। थाना ककरौली पर तैनात आरक्षी नदीम का तबादला करते हुए अब थाना जानसठ पर उन्हें कांस्टेबल क्लर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन में तैनात चल रही महिला आरक्षी कल्पना को थाना शाहपुर पर तैनात किया गया है। महिला आरक्षी अनीता को पुलिस लाइन से हटाकर थाना ककरौली पर तैनाती दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top