SSP ने क्राइम मीटिंग में कसे अफसर के पेंच- शहीद इंस्पेक्टर को दी...

SSP ने क्राइम मीटिंग में कसे अफसर के पेंच- शहीद इंस्पेक्टर को दी...

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित क्राइम मीटिंग में अफसरों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शामली में अपराधियों के साथ साहसिक मुठभेड़ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए इंस्पेक्टर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, महिला सुरक्षा, आगामी त्यौहारों तथा गणतंत्र दिवस के दौरान जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने की बाबत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

क्राइम मीटिंग में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के अलावा एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे तथा सभी क्षेत्राधिकारी , प्रभारी निरीक्षक, एलआईयू, एसओजी प्रभारी और जनपद के सभी थाना व शाखा प्रभारी मौजूद रहे।


क्राइम मीटिंग से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के साथ बैठक में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों ने जनपद शामली में अपराधियों के साथ साहसिक मुठभेड़ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया।

क्राइम मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले आगंतुकों, फरियादियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र एवं शालीन व्यवहार किया जाए और स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और प्रशाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे आम जनमानस बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण के लिए थाने पर आ सके।

Next Story
epmty
epmty
Top