पुलिस कार्यशैली की एसएसपी अपनी खुफिया टीम से लेते है फीडबैक

पुलिस कार्यशैली की एसएसपी अपनी खुफिया टीम से लेते है फीडबैक

मुरादाबाद। कभी किस्से कहानियों में सुना जाता था कि राजा अपने सिपहसलार को आम नागरिक के रूप में जनता के बीच भेज कर आम जनमानस की पीड़ा को समझने एवं सरकारी तंत्र की कार्यशैली को जानने की कोशिश करते थे। फीडबैक के बाद राजा अपनी जनता की बेहतरी के लिए काम करने की कोशिश करते थे। अब राजा और महाराजाओं का दौर तो नहीं रहा, मगर उत्तर प्रदेश में एक आईपीएस अफसर ऐसे हैं जो जिस जनपद में बतौर एसएसपी तैनात रहे हैं। वहां की पब्लिक ही नहीं उनके मातहत अफसर किस तरह से काम कर रहे हैं ,उनका फीडबैक भी इसी पैटर्न पर ले रहे हैं। कौन है वो आईपीएस अफसर जानिए इस खबर में .......

हर अफसर के काम करने का अपना तरीका होता है। ऐसे ही एक अफसर हैं, यूपी कैडर के आईपीएस और वर्तमान में मुरादाबाद जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार। एसएसपी बबलू कुमार एक तरफ जहां पब्लिक और पुलिस के बीच समन्वय बनाकर काम करते हैं। वहीं वह अपने मातहत अफसरों से पब्लिक और पुलिस का फीडबैक भी लेते हैं। उसी को आधार बनाकर वह पुलिस व्यवस्था में सुधार करने के लिए भी प्रयास करते रहते हैं।


दरअसल एसएसपी ने अपनी फीडबैक के लिए अपनी एक टीम बना रखी है। जिसमें जनपद की स्वाट टीम के साथ-साथ ईगल मोबाइल, सीसीटीएनएस ( CCTNS ) और आईजीआरएस ( IGRS )में तैनात अपने विश्वस्त पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में शहर के चौक चौराहों के साथ-साथ थानों में भेज कर वहां की जा रही कार्यवाही की जानकारी जुटाते हैं । सूत्रों का कहना है कि एसएसपी मुरादाबाद अपनी टीम को शहर के अलग-अलग हिस्सों में भेजते हैं। चौराहे पर ट्रैफिक के सिपाही किस तरह यातायात का संचालन करा रहे हैं। उनका फोटो और वीडियो बनाकर एसएसपी को भेजते हैं अगर पुलिस का काम सही नहीं होता है तो संबंधित पुलिसकर्मी को डांट कर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा जाता है।

इसी के साथ एसएसपी की फीडबैक टीम थानों पर जाकर आम आदमी के रूप में पुलिस को अपने साथ घटित घटना की जानकारी देकर थाना स्तर पर कितनी देर में कार्रवाई के लिए पुलिस एक्टिव होती है। इसकी भी फ़ीडबैक दी जाती है। एसएसपी की फीडबैक टीम को अगर यह लगता है कि संबंधित थाने में उन्हें पहचान लिया जाएगा तो वह अपने भरोसे के आम आदमी को थाने में प्रार्थना पत्र लेकर भेजते हैं और चेक किया जाता है कि थाना पुलिस उसकी शिकायत पर कितनी गंभीरता से काम करती है। एसएसपी बबलू कुमार गैर जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को सजा देने में कंजूसी करते हैं। उनका मानना है कि इन्हीं पुलिसकर्मियों को डांट डपट कर इन्हीं से और बेहतर काम लिया जा सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top