SSP ने कर्तव्यनिष्ठा का पालन ना करने पर सस्पेंड किया SHO

SSP ने कर्तव्यनिष्ठा का पालन ना करने पर सस्पेंड किया SHO

सहारनपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएं एसएसपी सहारनपुर लगातार रिश्वतखोर दारोगाओं व पुलिसकर्मियों के विकेट गिराने में लगे हुए हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में एसएसपी ने कोतवाली देहात के एसएचओ को निलंबित कर दिया है। एएसपी को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कोतवाली देहात के एसएचओ पर गाज गिर गई है। भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में कोतवाली देहात के एसएचओ सुरेंद्र कुमार सिंह को एसएसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को नशे के इंजेक्शनों की सप्लाई के संबंध में गागलहेड़ी के इंडियन फार्मा मेडिकल स्टोर के मालिक सगीर को अनाधिकृत रूप से अनुचित स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ करने एवं उत्कोच प्राप्त कराए जाने संबंधी तथ्य प्रकाश में आने तथा कांस्टेबल अनुज एवं वतन आदि कर्मचारियों को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से सुरागरसी एवं पतारसी की आड़ में अपने कृत्य एवं अन्य अनैतिक कार्य व्हाट्सएप कॉल पर दबाव बनाकर कराए जाने आदि के तथ्य प्रथम दृष्टया प्रमाणित होने तथा आमजन की अपराध संबंधी गंभीर शिकायतों पर संज्ञान एवं चोरी लूट आदि की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में उनके द्वारा रुचि नहीं लिए जाने तथा अधीनस्थ कर्मियों पर दबाव बनाकर उनसे अनैतिक कार्य कराए जाने के आरोप में एसएससी आकाश तोमर की ओर से एसएचओ के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है।

एसएसपी की ओर से कार्य के प्रति लापरवाही और कर्तव्यनिष्ठा का पालन नही करने केा लेकर की गई इस बड़ी कार्यवाही से भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top