SSP ने एक दारोगा एवं तीन सिपाही किये निलंबित, एक के खिलाफ जांच
प्रयागराज। भ्रष्टाचार में लिप्त एवं लापरवाह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुधार की राह पर लाने में लगे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने जुआरियों एवं सट्टेबाजों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही नहीं करने वाले एक चौकी प्रभारी एवं एसओजी के सिपाही समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जबकि एक दारोगा के खिलाफ प्रारंभिक जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने जुआरियों एवं सट्टेबाजों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देशों के बावजूद अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले टैगोर टाउन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष जायसवाल को निलंबित कर दिया है। इनके साथ-साथ बीट आरक्षी राहुल चौहान एवं अनीश कुमार तथा एसओजी के मुख्य आरक्षी आलोक मिश्रा को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। लापरवाही के एक अन्य मामले में एसएससी ने जार्जटाउन चौकी प्रभारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल निलंबित किए गए दारोगा एवं पुलिसकर्मियों को एसएसपी अजय कुमार पांडे की ओर से जुआरियों एवं सट्टेबाजों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए थे। कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी जब दारोगा और सिपाही हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे तो एसएसपी ने चारों के खिलाफ विभागीय जांच कराई। जिसमें चारों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए। इसी प्रकार उपरोक्त लापरवाही के अलावा कार्यों के प्रति स्वेच्छाचारी रवैया अपनाने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से एसओजी के मुख्य आरक्षी आलोक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित किए गए दारोगा एवं अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। एसएसपी ने जार्जटाउन थाना प्रभारी के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे की ओर से एक बार फिर से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेताते हुए कहा है कि सरकारी कार्यों में जानबूझकर लापरवाही, जनता के साथ खराब व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचारी, सदाचारी एवं अपराधियों, दबंगों, जुआरियों, सट्टेबाजों तथा दलालों से सांठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में कतई बख्शा नहीं जाएगा।