पुलिस बल के संग शहर में घूमे SSP- पब्लिक को कराया सुरक्षा का एहसास

पुलिस बल के संग शहर में घूमे SSP- पब्लिक को कराया सुरक्षा का एहसास

मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं मार्किट एरिया में फ्लैग मार्च किया गया। एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा स्थानीय लोगों से सुरक्षा सम्बन्धी संवाद कर उन्हें सुरक्षा का एहसास भी दिलाया गया। एसएसपी विनीत जायसवाल ने अधीनस्थों को कानून व्यवस्था का पुख्ता करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

आगामी त्यौहारों ईद उल जुहा एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ नगर के अति-व्यस्त क्षेत्रों (शामली स्टैण्ड, खालापार, फक्करशाह चौक, मीनाक्षी चौक आदि क्षेत्र) में फ्लैग मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा को एहसास कराया गया।


एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा अधीनस्थों को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रमणशील रहने, संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग करने, सामप्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों, असामाजिक तत्वों, हुडदंग करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। साथ ही महिला सुरक्षा के दृष्टिगत एन्टी रोमियों टीमों को अधिक सक्रिय कर बाजारों, स्कूल, कॉलेजों एवं कोचिंग सेन्टर के आस-पास गश्त करते हुए मनचलों/शोहदों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से सुरक्षा सम्बन्धी संवाद किया तथा उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी साथ ही सभी धर्म के त्यौहारों के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने तथा जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी स्थानीय लोगों से की गयी।

Next Story
epmty
epmty
Top