एसएसपी ने छंटनी कर बदल दिए तीन दर्जन दरोगा- इन्हें यहां से वहां भेजा

एसएसपी ने छंटनी कर बदल दिए तीन दर्जन दरोगा- इन्हें यहां से वहां भेजा

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने विभाग में छंटनी अभियान चलाते हुए तकरीबन तीन दर्जन दरोगाओं के तबादले कर दिए हैं। विभिन्न चौकियों पर पिछले काफी समय से जमे हुए बैठे दरोगा यहां से वहां स्थानांतरित कर भेजे गए हैं। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने पुलिस विभाग में दरोगाओं का छंटाई अभियान चलाते हुए 35 दरोगाआंे के स्थानांतरण कर दिए हैं। एक साथ बड़े पैमाने पर तकरीबन तीन दर्जन दरोगाआंे के तबादले कर दिए जाने से जनपद के सभी थाना एवं कोतवालियों की तस्वीर एकदम से बदल गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक एसआई जॉनसन को थाना नई मंडी से तबादला कर थाना कोतवाली नगर की किशनपुरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक थाना कुतुबशेर की लेबर कॉलोनी चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। थाना देवबंद की खेड़ा मुगल चौकी पर प्रभारी के रूप में तैनात उपनिरीक्षक विकास तोमर को तबादला कर थाना सदर बाजार की हसनपुर चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। उप निरीक्षक राहुल कुमार को थाना चिलकाना से तबादला कर थाना बेहट की पूजनेकी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक राहुल शर्मा को चौकी प्रभारी भैरव मंदिर थाना कुतुब शेर से चौकी प्रभारी फंदपुरी थाना नकुड, उप निरीक्षक विपिन मलिक को चौकी प्रभारी पूजनेकी थाना बेहट से तबादला कर थाना देवबंद की खेड़ा मुगल चौकी प्रभारी, थाना नकुड की फंदपुरी चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है।


वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार गंगोह से तबादला कर थाना नागल की गांगनौली चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। उप निरीक्षक दीपक कुमार को थाना नई मंडी से तबादला कर थाना मंडी की खाता खेड़ी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना चिलकाना पर तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार को यहां से हटाकर थाना नकुड पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाकर भेजा गया है। उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर थाना थाना मंडी, उप निरीक्षक सुभाष राणा को पुलिस लाइन से थाना चिलकाना, उपनिरीक्षक सुधीर रावत को पुलिस लाइन से थाना नकु, उप निरीक्षक देवेंद्र को पुलिस लाइन से थाना रामपुर मनिहारान, उप निरीक्षक राजकुमार को पुलिस लाइन से थाना सदर बाजार, उपनिरीक्षक पवन कुमार को पुलिस लाइन से थाना कुतुब शेर, उप निरीक्षक सेंसर पाल को पुलिस लाइन से थाना नकुड भेजा गया है।

उपनिरीक्षक जयवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना ननौता, उपनिरीक्षक अवधेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना सरसावा, उपनिरीक्षक राममेहर सिंह को पुलिस लाइन से थाना सरसावा, उप निरीक्षक राजीव त्यागी को पुलिस लाइन से थाना नकुड, उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह को पुलिस लाइन से थाना रामपुर मनिहारान, उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली नगर, उप निरीक्षक राजकुमार को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक ऋषि पाल को पुलिस लाइन से थाना गंगोह तथा उपनिरीक्षक जितेंद्र को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली देहात पर तैनात किया गया है।

उपनिरीक्षक जसवीर सिंह को पुलिस लाइन से थाना रामपुर मनिहारान, उप निरीक्षक अशोक कुमार तोमर को पुलिस लाइन से थाना सरसावा, उपनिरीक्षक रामकिशन को पुलिस लाइन से थाना बेहट उपनिरीक्षक रामबाबू को पुलिस लाइन से थाना कुतुब शेर, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से थाना मंडी उपनिरीक्षक, जोगेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से थाना कुतुब शेर तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजबाला शर्मा को पुलिस लाइन से थाना गंगोह एवं उप निरीक्षक जाकिर खान को पुलिस लाइन से थाना गंगो पर तैनाती दी गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top