एसएसपी ने चार थानेदारों को बदला- कोतवाली को मिले नये प्रभारी

बदायूं। एसएसपी डॉ ओपी ने कानून व्यवस्था को मजबून बनाये रखने के मकसद से चार थानेदारों क कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।
एसएसपी डॉ ओपी ने बिसौली कोतवाली के इंचार्ज को सस्पेंड कर अब बिसौली कोतवाली के नये प्रभारी के रूप में इंस्पेक्टर अलापुर संजीव शुक्ला को तैनात किया। इसके अलावा एसएसपी ने को सदर कोतवाली हरपाल सिंह बालियान को अलापुर थाने की कमान सौंपी। थाना हजरतपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक को सदर कोतवाल, शहर की लालपुल पुलिस चौकी के प्रभारी एसआई प्रभात कुमार को हजरतपुर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
Next Story
epmty
epmty