हुड़दंग के बाद SSP पहुंचे ककरौली- पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा- वोटिंग शुरू
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट के गांव ककरौली में पथराव और जाम लगाने की सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था बनाते हुए मतदान शुरू करा दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मौजूदा समय में पोलिंग बूथ पर मतदान निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से चल रहा है।
बुधवार को मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव के मतदान में गांव ककरौली में पथराव एवं जाम लगाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने व्यवस्था बनाते हुए मतदान को सुचारू रूप से शुरू करा दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा है कि मीरापुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के मतदान के दौरान सूचना प्राप्त हुई है कि ककरौली थाना क्षेत्र के गांव ककरौली के पास कुछ लोगों द्वारा हुड़दंग किया गया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल को ज्ञात हुआ है कि दो पक्षों के बीच मतदान केंद्र के समीप झड़प हुई है। पुलिस ने जब उन्हें समझा कर हटाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि सूक्ष्म बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने हुड़दंग काट रहे लोगों को मौके से खदेड दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मौजूदा समय में पोलिंग बूथ पर मतदान निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से चल रहा है।