SSP का फरमान बीच गंगा में हुक्का एवं मटन पार्टी करने वाले जाएंगे जेल
प्रयागराज। बाढ़ के संकट के बावजूद गंगा में नाव के ऊपर मटन पकाते हुए हुक्का पार्टी करने वाले संस्कृतिविहीन युवाओं के जेल भेजने का इंतजाम कर दिया गया है। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में दबिश शुरू कर दी गई है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया है कि महानगर के दारागंज के दशाश्वमेध घाट के नजदीक नाव के ऊपर मांस पकाते और हुक्का गुडगुडाते हुए 7 युवकों का वायरल हुआ एक वीडियो सामने आया है। गंगा के बीच किये गये इस आपत्तिजनक कृत्य के मामले का संज्ञान लेकर दारागंज कोतवाली में इस बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी युवकों की स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही गंगा के भीतर मटन और हुक्का पार्टी करने वाले सातों युवक जेल की सलाखों के पीछे होंगे।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें गंगा के भीतर तैर रही नाव में बैठे युवा हुक्का गुडगुडाते हुए मटन पार्टी कर रहे हैं। गंगा में तैर रही नाव में जल रही अंगीठी के ऊपर मटन पक रहा है और नाव के ऊपर बैठे हुए युवा हुंक्का गुडगुडाते हुए पूरी बेफिक्री के साथ हवा धुएं के छल्ले उडा रहे है। वीडियो के वायरल होने पर हिंदूवादी संगठन के लोगों के अलावा संत महात्मा बुरी तरह से भड़के हुए हैं।